Hindi dard bhari shayari वो ही समझ सकता है जिसने कभी किसी से सच्चा प्यार किया हो। दोस्तों, बेवफा शायरी इन हिंदी के इस best shayari के collection में आपका स्वागत है। बहुत से लोग dard bhari shayari image download करते है, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है। इसलिए आज हम भी आपके लिए लेकर आए है dard bhari shayari hindi status जो आप अपने facebook और whatsapp के status पर लगा सकते है। ( 2023 का शायरी )
— 1 —
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।
dard bhari shayari image
— 2 —
मेरा हर ज़ख़्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी तो एक अधूरी कहानी है,
चाहता तो मिटा देते हर दर्द को,
मगर ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी है।
— 3 —
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,शायद
इसलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।
dard bhari shayari hindi
— 4 —
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा तू न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
— 5 —
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।
dard bhari shayari hindi images
— 6–
2023 का शायरी
रोने की सजा है न ये रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हँसती हुई आँखों में आ जाते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है।
— 7 —
उल्फत का यह दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है
दिल टूट कर बिखरता है,
इस क़द्र जैसे कांच का खिलौना
गिरके चूर-चूर होता है।
2023 का शायरी
— 8 —
नया दर्द एक और दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढ़ता रहा मैं लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
— 9 —
महफ़िल में हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज़ बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर न होने दिया,
यही मेरे जीने का अंदाज़ बन गया।
gam bhari shayari photos
— 10 —
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच में,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती।
क्या आपने ये रोचक लेख पढ़े हैं ?
Shayari romantic in hindi – hindi love status – प्यार भरी शायरी 2023
Kabir Das Ke Dohe – सफलता और खुशहाली के सूत्र 2023
Best 10 Inspirational Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
दोस्तों! dard bhari shayari hindi mein आपको कौनसी शायरी सबसे पसंद आई। आप dard bhari shayari hindi photo को download करके अपने दोस्तों के साथ भी share करें और ऐसी ही और hindi shayari पढ़ने के लिए हमे follow करें। फोटो शायरी वाले
धन्यवाद!
yahan hamesha ek se ek achhi shayari milti hai keep it up.
find more on mishraslover.com
Really, Nice Collection of Dard Bhari Shayari